मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों की होगी वापसी, राष्ट्रपति ने संसद में की घोषणा
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने संसद में भारत और भारतीय सैनिकों को लेकर अपना रुख साफ किया। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सोमवार को कहा कि भारत और मालदीव इस साल 10 मार्च से पहले मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों के पहले समूह को वापस भेजने पर सहमत हुए हैं। मालदीव स्थित सन ऑनलाइन ने बताया।
19वीं संसद के आखिरी सत्र के उद्घाटन पर अपने पहले अध्यक्षीय वक्तव्य में उन्होंने कहा कि भारत के साथ अपने सैनिकों को वापस भेजने के लिए बातचीत जारी है। स्थानीय समाचार सन ऑनलाइन के अनुसार, “उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 10 मार्च, 2024 तक मालदीव में तीन विमानन प्लेटफार्मों में से एक से सैन्य कर्मियों को स्थानांतरित कर देगी। उन्होंने कहा कि शेष दो प्लेटफार्मों के सैन्य कर्मी 10 मई तक चले जाएंगे।”
राष्ट्रपति मुइज्जू मालदीव के सुरक्षा को लेकर सजग
राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि उनका अपने लोगों से एक राष्ट्रपति होने के नाते यही वादा है कि मालदीव के लोगों की स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा वह करें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के लिए मालदीव के अधिकांश लोगों का समर्थन “मालदीव से विदेशी सैनिकों को वापस लेने, मालदीव के समुद्र के खोए हुए हिस्से को वापस पाने और राज्य द्वारा किए गए किसी भी समझौते को रद्द करने की प्रतिज्ञा है जो मालदीव की संप्रभुता को कमजोर कर सकता है।”