दिल्ली में AAP और BJP कार्यकर्ताओं का जबरदस्त प्रदर्शन, जगह- जगह लगा लंबा जाम
दिल्ली में शुक्रवार को प्रदर्शन और शोर-शराबे का दिन रहा। सड़क पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता जबरदस्त प्रदर्शन करते रहे और पुलिस उन्हें शांत कराने, सुरक्षा व्यवस्था संभालने और यातायात को दुरुस्त करने में पसीना बहाती रही। दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर, बैनर थे और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ ‘केजरीवाल इस्तीफा दो’ के नारे लगा रही थी।
केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर बीजेपी सड़क पर उतरी थी और अपनी आवाज बुलंद कर रही थी। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार का अभिप्राय बन गई है। हर दिन लोगों के सामने सरकार का भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड में भी घोटाला हुआ है।
आम आदमी पार्टी के दफ्तर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बीजेपी का कार्यालय है। इस कार्यालय के सामने AAP के कार्यकर्ता अपनी आवाज बुलंद करते नजर आए। एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने आई। इस तस्वीर में नजर आया कि आप के कुछ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पोस्टर फाड़ दिए। तस्वीर में नजर आया कि AAP कार्यकर्ता बीजेपी के पोस्टर हाथ में लेते हैं और फिर इसे फाड़ देते हैं। इस दौरान पुलिस भी वहां खड़ी नजर आई। AAP और बीजेपी के इस प्रदर्शन की वजह से दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर दिन-भर पुलिस की टीम तैनात रही। पुलिस ने पहले ही इस रास्ते पर यातायात की मनाही कर दी थी।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जिस तरह से भाजपा की चोरी एक छोटे से मेयर चुनाव में दिख गई… अब भाजपा परेशान है क्योंकि उनकी चोरी पकड़ी गई इसलिए जो शांतिपूर्ण प्रदर्शन था उसे रोकने के लिए जगह-जगह विधायकों, पार्षदों को हिरासत में लिया गया है और प्रदर्शन रोका जा रहा है।” आम आदमी पार्टी का आरोप है कि चंडीगढ़ में बीजेपी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में खुलेआम धोखाधड़ी हुई… आज AAP के नेता, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में भाजपा के खिलाफ एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं… लेकिन इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से पहले पूरे दिल्ली में बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं… AAP के कार्यालय को छावनी बना दिया गया है… आज भाजपा को इतना डर लग रहा है कि एक तरफ चुनाव में घपला करते हैं और दूसरी तरफ देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं हो सकता। भाजपा को इतना डर क्यों है?”
दिल्ली में कई जगहों पर जाम
बता दें कि आप और बीजेपी के इस प्रदर्शन के दौरान DDU Marg और इससे संबंधित सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित रही। आईटीओ पर भी लंबा जाम लगा रहा। सेंट्रल दिल्ली में कई जगहों पर पुलिस ने बैरिकेड लगाए थे। कुछ अन्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक नजर आया। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए डायवर्जन भी किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा गया है, ‘हमें जीटी कैनार रोड और सेंट्रल दिल्ली के कुछ विभिन्न जगहों पर भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए स्टाफ को तैनात किया गया है।’