वैलेंटाइन डे पर इन रोमांटिक जगहों की करें सैर
फरवरी के साथ ही वैलेंटाइन वीक का भी आगाज हो जाता है. 7 फरवरी से शुरु होने वाला वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी तक चलता है. वहीं 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentine day) के रुप में मनाया जाता है.
ज्यादातर कपल्स इस दिन को खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अगर किसी की शादी की सालगिरह वेलेंटाइन डे के दिन हो, तो सोने पर सुहागा हो जाता है.
ऐसे में अगर आप चाहें तो अपनी एनीवर्सरी और वैलेंटाइन डे को सेलीब्रेट करने के लिए दुनिया की कुछ खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ बेस्ट क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ रोमांटिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के नाम.
पैरिस, फ्रांस
फ्रांस की राजधानी पैरिस को रोमांस का शहर कहा जाता है. वहीं पैरिस में मौजूद एफिल टावर प्यार का प्रतीक है. ऐसे में कई कपल्स एफिल टावर के सामने अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं. वहीं आप भी वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ पैरिस की ट्रिप प्लान कर सकते हैं अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बना सकते हैं.
सेंटोरिनी, ग्रीस
सेंटोरिनी को भी दुनिया की बेस्ट रोमांटिक जगहों में गिना जाता है. ग्रीस में मौजूद ये आइलैंड कपल्स के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. यहां खूबसूरत एजियन समुद्र के किनारे बनी सफेद इमारतें बेहद शानदार नजर आती हैं. ऐसे में वैलेंटाइन डे पर आप पार्टनर के साथ सेंटोरिनी का रुख कर सकते हैं.
मालदीव
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आप मालदीव की सैर कर सकते हैं. मालदीव को भारतीय कपल्स की फर्स्ट च्वाइस माना जाता है. वहीं हिन्द महासागर में स्थित मालदीव में घूमने के लिए कई रोमांटिक जगहें भी मौजूद हैं. जहां आप वेलेंटाइन डे के साथ अपनी वेडिंग एनीवर्सरी को भी मेमोरेबल बना सकते हैं.
फ्लोरेंस, इटली
यूरोपीय देश इटली की खूबसूरती भी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में वैलेंटाइन डे पर एतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए आप फ्लोरेंस का रुख कर सकते हैं. यहां आप कई प्राचीन इमारतों, स्मारकों और खूबसूरत वास्तुकला का दीदार कर सकते हैं.