छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिकअप से तीन करोड़ से ज्यादा के नकली नोट किए जब्त
छत्तीसगढ़ में लगातार पुलिस के द्वारा अवैध कार्यों को रोकने सघन चेकिन अभियान चलाया जाता है। इस बार पुलिस को महासमुंद में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिआ वाहन से बोरे में भरकर रखे हुए 3 करोड़ से ज्यादा का नकली नोटों का जखीरा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि तस्करों के द्वारा मार्केट में इन नोटों को टुकड़े-टुकड़े में खपाने की तैयारी चल रही थी, जिसमें वह कामयाब हो पाते उससे पहले ही यह पुलिस के हत्थे चड़ गए है।
आखिर कैसे पकड़ाए तस्कर
यह मामला महासमुंद जिला का है जहां पुलिस हमेंशा कि तरह गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस को रास्ते से गुजर रहे एक पिकअप गाड़ी पर संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो उसमें से बोरे में भरकर रखे हुए नकली नोटों के बंडल निलके। जब पुलिस ने नोटों की गिनती करवाई तो 500 के नोटों के बने बंडल में 3 करोड़ 80 लाख रुपए, यानी की 500 के 76 हजार नकली नोट बरामत किए है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह नोट बोरों में भरकर रायपुर लाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने अब जप्त कर लिया है।
कार्रवाई के बाद हो रही पुलिस की वाह वाही
बतादें कि महासमुंद की इस कार्रवाई के बाद खूब चर्चा हो रही है। पुलिस के लगातार किए जाने वाले वाहन चेकिंग अभियान की खूब तारीफ भी की जा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस की सतर्कता से नकली नोट के यह तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी जो कि सारंगढ़ का निवासी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नकली नोट को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।