MBA के छात्र ने खुदकुशी करने का बनाया वीडियो, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित छावनी थाना अंतर्गत कैम्प 1 आजाद मोहल्ले में रहने वाले युवक ने खुदकुशी कर ली है। युवक एमबीए का छात्र था, और उसने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया था जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कथित प्रेमिका समेत 3 लोग को पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें 2 युवती और एक युवक है।
यह पूरा मामला भिलाई के कैम्प 1 आजाद मोहल्ला का बताया जा रहा है यहां गौरव रॉय जिसकी उम्र 22 वर्ष थी उसने एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने अपनी कथित प्रेमिका हुमा नाज, उसकी बहन फिजा नाज और उसकी बहन का दोस्त मजहर अंसारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही गौरव ने वीडियो बनाते हुए अपनी कथित प्रेमिका से संबंध होने की बात करते हुए कहा कि उसकी प्रेमिका उसे रेप केस में फंसाना चाहती है। युवक ने कहा कि उसकी बार-बार की धमकियों से परेशान होकर वह खुदकुशी कर रहा है।
बतादें कि जब युवक ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर युवक ने गाड़ी के शोरूम के पीछे रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है। वही वीडियो के सामने आने के बाद इसे अधार मानते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले को लेकर छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ खुदकुशी करने के मजबूर करने का आरोप लगा है। जिन्हें पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।