आयुष्मान भारत योजना दायरा बढ़ाने का हुआ ऐलान, इन लोगों को भी मिलेगी मुफ्त इलाज सुविधा
मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है।इस बार केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया है। लोकसभा में बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के दायरे को बढ़ा दिया गया है।
अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और ASHA कार्यकर्ताओं को भी इस स्कीम का लाभ मिलेगा। वह भी अब इस योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकती है। आपको बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी ऐर उसके परिवार को 5 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है।
सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए शुरू होगा टीकाकरण
बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में मेडिकल कॉलेजों की सर्विस को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने टीकाकरण को लेकर भी कई एलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए अब सरकार द्वारा टीकाकरण लाया जाएगा।
लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। वहीं, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के विकास के लिए भी सरकार द्वारा कदम उठाया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना क्या है?
सरकार ने हेल्थ इंश्योरेंस को बढ़ावा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना () की है। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाता है। इस योजना की खास बात है कि इस स्कीम का लाभ सरकारी और प्राइवेट दोनों में मिलता है। इस योजना में कई गंभीर बीमारी शामिल है।