महाराष्ट्र के नागपुर में बदमशों ने ट्रैवल कंपनी के मालिक से की दो करोड़ की लूट
महाराष्ट्र के नागपुर में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की लूट की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि नागपुर में बुधवार की सुबह लुटेरों के एक ग्रुप ने एक कार में सवार ट्रैवल कंपनी के मालिक से करीब 2 करोड़ रुपये लूट लिए।
ट्रैवल कंपनी के मालिक से लूटे दो करोड़ रुपये
खबरों के मुताबिक, यह घटना हिंगना थाना क्षेत्र के आउटर रिंग रोड के पास स्थित कोटेवाड़ा गांव की है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने ट्रैवल कंपनी के मालिक की कार को रोककर वारदात को अंजाम दिया है।
कार में दो लोग थे सवार
हिंगना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे। इसी दौरान पांच-छह लुटेरों के एक ग्रुप ने ट्रैवल कंपनी के मालिक की कार का पीछा किया और आगे जाकर उसे जबरन रोक लिया। इसके बाद लुटेरों ने व्यक्ति से नकदी वाला बैग छीनकर फरार हो गए।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मालिक से रुपये के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि बैग में करीब दो करोड़ रुपये थे। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।