सच्ची घटना पर आधारित है नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘भक्षक’, देखें ट्रेलर…

नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘भक्षक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर खोजी पत्रकार का किरदार निभा रही हैं जो बच्चियों के साथ शेल्टर होम में होने वाली घिनौनी घटनाओं से पर्दा उठाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि, इस कोशिश में कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा है। हर कोई उन्हें इस केस से हटने की सलाह और धमकी देता दिखाई दे रहा है। अब सवाल यह उठता है कि ऐसी में वह लड़कियों को न्याय कैसे दिलाएंगी? यहां देखिए सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म का खौफनाक ट्रेलर।

क्या बोल रही है जनता?

लोगों को ‘भक्षक’ का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। वे सोशल मीडिया पर भूमि पेडनेकर की तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे बालिका गृह दुष्कर्म कांड (Muzaffarpur Shelter Home Rape Case) को भी याद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शानदार ट्रेलर।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसी कहानी सामने आनी चाहिए। मैं इस फिल्म को जरूर देखूंगा।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे ये तो मुजफ्फरपुर रेप केस पर बनी है।’ दरअसल, साल 2018 में मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में रहने वाली 42 में से 34 लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया था। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म इसी घटना पर आधारित है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

भक्षक’ का निर्माण शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। इसका निर्देशन पुलकित ने किया है। यह 9 फरवरी के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें भूमि पेडनेकर के अलावा आदित्य श्रीवास्तव, साई ताम्हणकर और संजय मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker