IBM ने कंपनी प्रबंधकों के नाम नया मेमो किया जारी, जानिए क्या फरमान…

सॉफ्टवेयर कंपनी आईबीएम ने संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे सभी आईबीएम प्रबंधकों के नाम एक मेमो जारी किया है।

इस मेमो में आईबीएम प्रबंधकों को ऑफिस या क्लाइंट लोकेशन में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। वर्तमान वर्क लोकेशन की फिक्र किए बगैर आईबीएम प्रबंधकों को एक हफ्ते में तीन दिन रिपोर्ट करने का फरमान जारी हुआ है।

ऑफिस से दूर रहकर नहीं होगा अब काम

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी की ओर से इस तरह का मेमो उन प्रबंधकों को जारी हुआ जो रिमोटली यानी बिना ऑफिस आए काम करते हैं।

ये प्रबंधक ऑफिस की लोकेशन से कुछ दूर रहते हैं। यही वजह है कि कंपनी ने प्रंबधकों को ऑफिस के पास रिलोकेट होने को कहा है।

आईबीएम प्रबंधकों को इसके लिए कंपनी की ओर से टाइम लिमिट भी दी गई है। इस मेमो में साफ कहा गया है कि इस वर्ष अगस्त की शुरुआत से ही प्रबंधकों को कंपनी के फरमान पर अमल करना होगा।

नहीं सुनी कंपनी की बात तो छोड़नी होगा संस्थान

कंपनी ने कहा है कि अगर कंपनी प्रबंधकों ने कंपनी के इस फरमान पर अमल नहीं किया तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

कंपनी ने साफ कहा है कि ऐसे प्रबंधक कंपनी का हिस्सा भविष्य में बने नहीं रह सकते। यानी ऐसे प्रबंधकों को कंपनी छोड़नी होगी। कंपनी ने अपने प्रबंधकों को यह मेमो 16 जनवरी को इशू किया है।

कंपनी ने क्यों जारी किया नया फरमान

दरअसल, आईबीएम एक ऐसा वर्किंग एनवायरमेंट देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जहां काम को लेकर लचीलापन बना रहे।

इसी के साथ कंपनी चाहती है कि काम को लेकर आमने-सामने की बातचीत हो, ताकि बेहतर उत्पादन हो सके। इसी के साथ कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर सर्विस देने के लक्ष्य पर काम कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker