क्या आप जानते हैं कि आखिर जहांगीर नें किस सिख गुरु को फांसी दी थी?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1 – बताएं आखिर न्याय के राजा के रूप में कौन जाना जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, जहांगीर को न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर जहांगीर नें किस सिख गुरु को फांसी दी थी?
जवाब 2 – बता दें कि जहांगीर ने सिख धर्म के 5वें गुरु अरजन देव को फांसी दी थी.

सवाल 3 – बताएं ‘एत्माद’ का टाइटल किसे दिया गया था? 
जवाब 3 – दरअसल, एत्माद’ का टाइटल मिर्जा गियास बेग (Mirza Ghiyas Beg) को दिया गया था.  

सवाल 4 – बताएं आखिर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की स्ठापना कब की गई थी?
जवाब 4 – दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की स्ठापना साल 1975 में की गई थी.

सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर पृथ्वीराज चौहान की जीवनी ‘पृथ्वीराज रासो’ किसने लिखी है?
जवाब 5 – बता दें कि पृथ्वीराज चौहान की जीवनी ‘पृथ्वीराज रासो’ चन्द्रवार धाय (Chandrawar Dhai) ने लिखी है. 

सवाल 6 – बताएं आखिर किस ग्रह को “Evening Star” भी कहा जाता है?
जवाब 6 – दरअसल, शुक्र ग्रह (Venus) को Evening Star के नाम से भी जाना जाता है. 

सवाल 7 – क्या आप जानते हैं कि आखिर पूरे ब्रह्मांड (Universe) की उतपत्ति किससे हुई है?
जवाब 7 – बता दें कि सुपरनोवा (Supernova) के जरिए ही पूरे ब्रह्मांड की उतपत्ति हुई है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker