टेक्नो अपने इस दिन Tecno Spark 20 को करेगा लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन…
टेक्नो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Tecno Spark 20 को पेश करने जा रहा है। हालांकि, कंपनी ग्लोबल मार्केट के लिए इस फोन को बीते साल दिसंबर में ही लॉन्च कर चुकी है।
इंडिया लॉन्च की बात करें तो इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर कुछ दिनों पहले ही सामने आया है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब सेल डेट को लेकर खुलासा कर दिया है।
कब लॉन्च हो रहा है Tecno Spark 20
Tecno Spark 20 फोन को कंपनी 2 फरवरी को सेल के लिए पेश कर रही है। सेल डिटेल के अलावा, कंपनी ने कीमत को लेकर भी जानकारी दी है।
टेक्नो का यह फोन 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में ऑफर किया जा रहा है।
Tecno Spark 20 के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर-Tecno Spark 20 को कंपनी MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर के साथ पेश करने जा रही है।
डिस्प्ले-Tecno Spark 20 में 6.56 इंच का एलसीडी पैनल मिलेगा जो 720 x 1612 पिक्सल का एचडी+ रिजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा रहा है।
रैम और स्टोरेज- टेक्नो का यह फोन 8GB+8GB यानी 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।
कैमरा-Tecno Spark 20 को कंपनी 50MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश करने वाली है।
बैटरी- टेक्नो के इस अपकमिंग फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा।
एंड्रॉइड सिस्टम- टेक्नो का यह फोन एंड्रॉइड 13 पर चलता है, जो HiOS 13 UI पर बेस्ड होगा।