सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल
भारतीय सेना ने अविवाहित पुरुषों और महिलाओं के लिए ऑफिसर की वेकेंसी निकाली है. सेना ने SSC टेक का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा. पुरुषों के लिए 63वीं एसएससी टेक एवं महिलाओं के लिए 34वें टेक के लिए बीई/बीटेक पास आवेदन कर सकते हैं. SSC टेक कोर्स की शुरुआत अक्टूबर 2024 में प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग एकेडमी (PTCA) में होगी. SSC टेक के लिए आर्म्ड फोर्सेज डिफेंस पर्सनल की वीर नारियां भी आवेदन कर सकती हैं. उनके लिए अविवाहित महिलाओं से इतर वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 21 फरवरी है. आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाकर करना है.
आयु सीमा:-
SSC टेक 63 (पुरुष) और 34 (महिला) के लिए आयु सीमा 20 से 27 साल है. कैंडिडेट्स का जन्म 2 अक्टूबर 1997 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद नहीं होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता:-
SSC टेक के लिए कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. बीई/बीटेक फाइनल ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. फाइनल सेलेक्शन के बाद ट्रेनिंग एकेडमी ज्वाइन करने के 12 हफ़्तों के अंदर मार्कशीट जमा करनी होगी. वीर नारियां एसएससी नॉन टेक के लिए भी आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए उनको किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए.
वेतनमान:-
चयन प्रक्रिया:-
-सबसे पहले ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
-इसके बाद पांच स्टेज का एसएसबी इंटरव्यू होगा.
-फाइनल सेलेक्शन के बाद 49 सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग एकेडमी भेज दिया जाएगा.