MP: 17 साल की लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को नंगा कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को नंगा कर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक को लाठी-डंडों, लात-घूसों के साथ बेल्ट से जमकर पीटा जा रहा है। दरअसल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई एक नाबालिग छात्रा को घर छोड़ने के बहाने एक मकान पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है,कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के पूर्व ही गुस्साए लोगों ने युवक के कपड़े उतरवाकर उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया था। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के तीन परिजनों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

राजगढ़ जिले के जीरापुर में 26 जनवरी को छात्रा अपने गांव से गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। आरोप है कि समारोह खत्म होने के बाद गांव जाने के लिए निकली थी। रास्ते में उसे बाइक सवार सुनील दांगी मिला। नाबालिग उसे पहचानती थी। आरोपी ने उसे गांव छोड़ने के लिए कहकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद उसे जीरापुर के एक मकान में लेकर चला गया। यहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग छात्रा जब अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की।

पूछताछ करते-करते वो भंडावद रोड पर उस मकान तक पहुंच गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया। छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई थी। इसके बाद उसके परिजन आरोपी युवक को मकान से बाहर निकालकर पहले जमकर लाठी-डंडे से पीटा। इस दौरान वहां और लोग पहुंच गए। लोगों ने आरोपी युवक के कपड़े उतार दिए और फिर उसे पीटा। पीड़िता के परिजन आरोपी युवक की पिटाई के बाद उसे लेकर जीरापुर थाने लेकर पहुंचे थे। यहां नाबालिग ने शाम को पुलिस को घटना के बारे में बताया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुनील दांगी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।

जीरापुर थाना प्रभारी अजय यादव का कहना है कि जीरापुर थाना क्षेत्र के गांव की 17 वर्षीय नाबालिग युवती का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में खेजड़िया गांव आरोपी सुनील दांगी के खिलाफ नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376,366,आईपीसी 3/4 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब दो दिन बाद आरोपी युवक सुनील दांगी के कपड़े उतरवाकर लाठी डंडे और बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत मिलने पर हमने लड़की के तीन रिश्तेदारों पर भी मारपीट का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उसके साथ मारपीट का ये वीडियो गिरफ्तारी के पहले का है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker