खेत की रखवाली करने गए युवक को पत्‍थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

यूपी के झांसी के कटेरा थाना क्षेत्र के पुखरयां खिरक गांव में रविवार की रात खेत पर रखवाली करने गए 33 वर्षीय युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई और हत्यारे फरार हो गए। सोमवार सुबह खून से लथपथ शव मिलने दहशत फैल गई। युवक की गर्दन पर गहरे घाव थे। पुलिस ने खून से सना पत्थर बरामद कर जांच शुरू कर दी है। 

गांव पुखरयां खिरक निवासी महेश रायकवार (33) बेटा विरगा रायकवार खेती और मजदूरी करता था। रविवार की रात खाना खाकर खेत पर रखवाली करने गया था। फिर घर लौटकर नहीं आया। सोमवार सुबह किसान अपने खेतों पर जा रहे थे। तभी उन्होंने खेत पर महेश का खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो दंग रह गए।

पास ही खून से सना एक वजनी पत्थर पड़ा था। वहीं गर्दन पर धारदार हथियार से काटने के निशाने थे। वहीं हत्या की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्‍ट्ठठा हो गए। युवक का शव देखकर परिवारीजन फूट-फूटकर रोने लगे। उनका कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं थी। फिर भी बेटे के निर्मम हत्या कर दी गई है। 

सूचना पर थाना प्रभारी महाराज सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम काफी देर तक सुबुत जुटाने में लगी रही। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से खून से सना पत्थर बरामद कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द से जल्द मामले के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker