बिग बॉस 17: मुनव्वर फारूकी ने फिक्स विनर वाले सावलों पर तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब
मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के विजेता बन चुके हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि शो का विनर फिक्स था। अब मुनव्वर ने इसका जवाब दिया है। अनुराग डोभाल ने भी शो से निकलकर कहा था कि विनर फिक्स है। अंकिता या मुनव्वर जीतेंगे। अब मुनव्वर का कहना है कि जिन लोगों को लगता है कि विनर पहले से तय था, उन्हें पूरा सीजन देखना चाहिए। बता दें कि सोशल मीडिया पर कई लोग यह भी लिख रहे हैं कि हर जगह इन्फ्लूएंसर्स जीत रहे हैं क्योंकि फॉलोअर्स ज्यादा हैं। ऐसे में टीवी के लोगों को बिग बॉस जैसे शोज में जाना ही नहीं चाहिए।
सीजन गवाह है, बहुत मेहनत की
बिग बॉस 17 जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, यार फिक्स्ड विनर को इतनी सब चीजों से गुजरना पड़े तो वह फिक्स्ड विनर नहीं हो सकता। फिक्स विनर होता तो सब कुछ थाली में सजा मिलता। पूरा सीजन गवाह है कि मुझे कुछ भी परोसा हुआ नहीं मिला। मैंने बहुत मेहनत की है। जो लोग मुझे फिक्स विनर बोल रहे हैं, उनके लिए जवाब है- जरा बैठो और पूरा सीजन देखो तो पता चलेगा कि विनर फिक्स नहीं था।
दांव पर लगी होती हैं कई चीजें
मुनव्वर बोले, लोगों को ऐसा लग सकता है कि जब आपका फैनबेस स्ट्रॉन्ग होता है और आप ऐसे रिऐलिटी शोज करते हैं तो कई चीजें दांव पर लगी होती हैं। आप कुछ चीजें खो भी देते हो। जीतने के लिए आप अपना बेस्ट देते हो। मुझे लगता है कि ये प्यार है लोगों का। जो लोग मुझे फिक्स्ड विनर बता रहे हैं, वे उनकी राय नहीं बदल सकते। शायद बिग बॉस में जाने से पहले मैं लोगों की धारणा बदलना चाहता था लेकिन अब मुझे लगता है कि सबको नहीं बदल सकता।