बिहार: ‘नौकरी के बदले जमीन लेना इनकी आदत’, लालू परिवर पर JDU ने बोला हमला

बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं। नीतीश कुमार को लेकर सियासी अटकलों का दौर जारी है। दूसरी ओर, राजद भी अलर्ट मोड पर है। हालांकि, तेजस्वी यादव साफ कह चुके हैं कि उनके गठबंधन का धर्म निभाया और मुख्यमंत्री का सम्मान किया है। उन्होंने यह भी कह दिया कि बिहार में खेल होना बाकी है।

इस सबके बीच जदयू (JDU) ने राजद (RJD) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार जो आज सुबह तक कह रहे थे कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, उन्होंने अब राजद पर सीधा अटैक किया है। नीरज कुमार ने कड़े शब्दों में राजद की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि राजद के लोग बेचैन और इनकी बेचैनी का कारण भी साफ है।

‘…नौकरी के बदले जमीन लेना’

जदयू नेता ने कहा, “इन लोगों (राजद नेताओं) की आदत में शुमार रहा है नौकरी के बदले जमीन लेना… दो लाख 15 हजार शिक्षकों की बहाली जो तय सीमा में माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें ना पदस्थापन में इनकी चली और ना ही नौकरी देने में, तो स्वभाविक है अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।”

नीरज कुमार ने कहा कि अब इन लोगों को अनर्गल प्रलाप पर रोक लगानी चाहिए। वरना अंजाम इसका राजनीति में बेहतर नहीं होगा।

कांग्रेस की भी नजर

गौरतलब है कि जदयू के नेता अब राजद को लेकर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। राजद भी नीतीश के तेवर से खुश नहीं है। दूसरी ओर, कांग्रेस भी इस पूरे सियासी घटनाक्रम पर नजर रख रही है। कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने कहा है कि राजनीति में कोई शून्यता नहीं है। मेरी शुभकामनाएं उनके (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) के साथ हैं। हालांकि, मुझे पता है कि बिहार के लोग उनके फैसले के लिए उनका समर्थन नहीं करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker