औरैया में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर आपस में दो डंपर की हुई टक्कर, दोनों में लगी आग

पिछले कई दिनों से पड़ रहा घना कोहरा औरैया में कुछ लोगों के लिए काल बन गया। शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते दो डंपर आपस में टकरा गए। इस हादसे से दोनों डंपरों में अचानक से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दोनों डंफर धू-धू जलकर खाक हो गए। चालक-परिचालकों ने कूद कर अपनी जान बचाई। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शनिवार सुबह तड़के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण दो डंपर आपस में टकरा गए। जिससे शॉर्ट सर्किट होने के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

आग लगती देख डंपर में सवार चालक एवं परिचालक द्वारा कूद कर अपनी जान बचाई गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान डंपर में सवार गुरु साहब पुत्र कश्मीर सिंह निवासी हरदोई, कुलदीप सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी हरदोई एवं सुवीर कुमार पुत्र मेवालाल निवासी निवाड़ी मध्य प्रदेश घायल हो गए। वही डंपर के चालक एवं परिचालक को औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

कोहरे के चलते हुआ हादसा

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर उस समय हड़कंप मच गया जब कोहरे के चलते दो डंफर आपस में टकरा गए। टक्कर लगने के बाद उनमें अचानक से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक एवं परिचालक को कूद कर अपनी जान बचानी पड़ गई। 

घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर लगा जाम

तड़के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुई घटना के बाद वहां पर जाम लग गया इसके अलावा दो तीन अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त नही हुए नहीं तो कोई बड़ी अप्रिय घटना भी घटित हो सकती थी।

पुलिस ने पहुंच कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाया

दुर्घटना होने की सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने आग लगने के बाद क्षतिग्रस्त हुए ट्रैकों को क्रेन के माध्यम से हटवा कर सड़क किनारे खड़ा किया। वहीं जाम को खुलवाए जाने के प्रयास तेज कर दिए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker