दीपोत्सव मनाने पर बिहार के इस कॉलेज में हंगामा, जानिए पूरा मामला…

वीरपुर मलाही पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार शाम दीपोत्सव मनाने पर छह छात्रों ने हॉस्टल से निकाल देने का आरोप लगाया है। इसे लेकर मंगलवार को हॉस्टल के लगभग 120 छात्रों ने हंगामा किया। इसके कारण पठन-पाठन भी ठप रहा।

शाम लगभग चार बजे सुरसंड थाने की पुलिस को सूचना मिली तो प्रशासन हरकत में आया। सर्किल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि अवर निरीक्षक अचल अनुराग ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत कराया।

‘छात्रों के आरोप बेबुनियाद हैं’

प्राचार्य डॉ. बीके राय ने बताया कि छात्रों के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। किसी भी छात्र को दीपोत्सव में भाग लेने से नहीं रोका गया। कुछ छात्रों द्वारा पूर्व में अनुशासनहीनता बरती गई थी, जिसके कारण उनके अभिवावकों को सूचना दी गई। इससे नाराज छात्रों ने शोर-शराबा किया।

वहीं, छात्रों का कहना है कि उन लोगों ने 20-20 रुपये चंदा एकत्रित कर अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शाम में दीपोत्सव मनाने की तैयारी की थी। इस पर छह छात्रों को रात 12 बजे से दो बजे तक हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया।

श्रीराम का जयघोष लगाने पर भी बवाल

उनका आरोप है कि श्रीराम का जयघोष करने पर कॉलेज के एक शिक्षक ने कहा कि जब तक तुम लोगों के पिताजी से बात नहीं हो जाती है, तब तक बाहर ही रहना पड़ेगा। छात्रों का कहना है कि अभिभावकों से बात हुई तो अगले दिन आने को कहा, फिर भी हॉस्टल में उन लोगों का खाना-पीना बंद रखा गया। मंगलवार को पूरे दिन हॉस्टल से बाहर रहना पड़ा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker