कोहरे के कारण यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेनें लेट
देश के उत्तरी राज्यों में कोहरे की वजह से रेल यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गईं है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेनें लेट चल रहीं हैं। जबकि, कोहरे की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। ज्यादा लेट होने के कारण लंबी दूरी तय करने वाली 6 ट्रेन विभाग की ओर से रद्द कर दी गई।
केवल चार ट्रेन एक से सात घंटे लेट होकर चल रही हैं। जबकि बाकी की सारी गाड़ियां अपने तय समय पर स्टेशन पहुंचीं। सर्द मौसम की वजह से सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी 14605 जम्मू तवी एक्सप्रेस, लक्ष्मीबाई नगर से योगनगरी ऋषिकेश 14317 योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, अमृतसर से बनमनखी 14618 जनसेवा एक्सप्रेस और योगनगरी ऋषिकेश से प्रयागराज के बीच चलने वाली 14229 अप व 14230 डाउन संगम एक्सप्रेस ट्रेन दोनों तरफ से रद्द रही। चार ट्रेन लेट चली।
इनमें सूबेदारगंज से देहरादून 14113 देहरादून एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 7 घंटे और पुरी से योगनगरी ऋषिकेश 18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चली। पाटलिपुत्र से चंडीगढ़ 22355 चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस व श्रीगंगानगर से ऋषिकेश 14815 ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस, ये दोनों ट्रेन एक-एक घंटा लेट हुई। जबकि, अमृतसर से हरिद्वार 12054 जनशताब्दी एक्सप्रेस दोपहर एक बजे, ऋषिकेश से श्रीगंगानगर 14816 श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 3.11 बजे।
पुरानी दिल्ली से हरिद्वार 14305 दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस दिन में 3.44 बजे, अमृतसर से जयनगर 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस रात 8.50 बजे, ऋषिकेश से चंदौसी 04360 चंदौसी इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 2.45 बजे, हावड़ा से देहरादून 12369 कुंभ एक्सप्रेस दोपहर 3.10 बजे तथा चंदौसी से ऋषिकेश 04359 ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 2.10 बजे के अपने निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंची।
यात्री किरण पाल, अनुज कुमार, प्रदीप अग्रवाल, संदीप कुमार ने बताया कि दो-तीन दिन से ट्रेन कम देरी से आ रही हैं। इससे उन्हें स्टेशन पर ज्यादा समय तक इंतजार करना नहीं पड़ रहा है।