OnePlus ने आज दो नए Smartphone और ईयरबड्स को किया लॉन्च, जानिए खूबियां…

वनप्लस आज अपने लॉन्च इवेंट में भारतीय ग्राहकों के लिए तीन नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रहा है। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी OnePlus 12 और OnePlus 12R पेश करेगी। इसी के साथ कंपनी अपने ग्राहकों के लिए OnePlus Earbuds 3 लॉन्च करेगी।

कितने बजे लाइव होगा इवेंट

वनप्लस का लॉन्च इवेंट आज शाम 7:30 बजे लाइव होने जा रहा है। बता दें, लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने तीनों प्रोडक्ट के की स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी दे दी है।

OnePlus 12 और OnePlus 12R के की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 12

  • वनप्लस का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 12 Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
  • OnePlus 12 50W Airvooc चार्जिंग वाला डिवाइस होगा। फोन को चार्ज करने के लिए किसी तरह की स्ट्रिंग अटैच करने की जरूरत नहीं होगी।
  • OnePlus 12 को कंपनी 4th Gen Hassleband Camera के साथ लाने जा रही है। फोन में 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जा रहा है।
  • OnePlus 12 को कंपनी एक्स्ट्रीम परफोर्मेंस के साथ लाने जा रही है। कंपनी इस फोन को 16GB LPDDR5X रैम के साथ ला रही है।

OnePlus 12R

  • वनप्लस का स्मार्टफोन OnePlus 12R Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
  • वनप्लस का नया फोन OnePlus 12R बड़ी बैटरी के नाम पर 5500mAh बैटरी के साथ आ रहा है। वनप्लस का यह फोन 100w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है।
  • OnePlus 12R को 16GB LPDDR5X रैम के साथ ला रही है।
  • OnePlus 12R फोन को कंपनी Dual Cryo Velocity System के साथ ला रही है।
  • OnePlus 12R फोन को कंपनी 120hz डिस्प्ले के साथ ला रही है।

OnePlus Buds 3

  • OnePlus Buds 3 को कंपनी 4.8 ग्राम वजन के साथ ला रही है।
  • OnePlus Buds 3 को डुअल डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ लाया जा रहा है।
  • डिवाइस में 6mm ट्वीटर के साथ 10.4mm वूफर दिया जा रहा है।
  • OnePlus Buds 3 को दो कलर ऑप्शन Splendid Blue और Metallic Gray में खरीदने का मौका मिलेगा।
  • वॉल्यूम अडजस्ट करने के लिए नए ईयरबड्स में बेहतर स्लाइडिंग टच कंट्रोल की सुविधा दी जा रही है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker