उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट हुआ जारी, जानिए मौसम का अपडेट…
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में घने कोहरे एवं शीत दिवस से परेशानियां बनी रहेगी। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए हरिद्वार और यूएसनगर में घने कोहरे एवं कोल्ड डे की स्थितियों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दून, पौड़ी, नैनीताल में भी हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा।
देहरादून में तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है। रविवार को भी दून में सुबह एवं शाम के वक्त हल्का कोहरा रहा। वहीं हरिद्वार एवं यूएसनगर में घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा और यातायात संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जनवरी तक बारिश के आसार नहीं है।