अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बीच मस्जिद की आई तारीख, फंड की योजना भी तैयार
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन इस साल मई से भव्य मस्जिद का निर्माण शुरू कर देगा। इसे पूरा होने में 3-4 साल का समय लग सकता है। मस्जिद प्रोजेक्ट की देखरेख इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की डेवलपमेंट कमिटी कर रही है जिसके प्रमुख हाजी अरफात शेख हैं। उन्होंने कहा कि इस मस्जिद के लिए धन जुटाने को लेकर क्राउड-फंडिंग वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी है।
अयोध्या में बनने वाली इस मस्जिद का नाम पैगंबर मुहम्मद के नाम पर ‘मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह’ रखा जाएगा। शेख ने बताया, ‘हमारा प्रयास लोगों के बीच दुश्मनी और नफरत को खत्म करना रहा है। हम लोगों में एक-दूसरे के प्रति प्रेम भरना चाहते हैं, चाहे आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करें या न करें।’ उन्होंने कहा कि अगर हम अपने बच्चों और लोगों को अच्छी बातें सिखाएंगे तो यह लड़ाई अपने आप खत्म हो जाएगी।
हमने फंड के लिए किसी से नहीं किया संपर्क: IICF
जुफर अहमद फारूकी आईआईसीएफ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था ने फंड के लिए किसी से भी संपर्क नहीं किया है। फारूकी ने कहा, ‘हमने अब तक किसी से संपर्क नहीं साधा है। फंड के लिए कोई सार्वजनिक आंदोलन भी नहीं चलाया है।’ IICF के सचिव अतहर हुसैन हैं। उन्होंने कहा, ‘यह बात सही है कि मस्जिद के निर्माण में देरी हुई है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम इसकी डिजाइन में और अधिक पारंपरिक तत्व जोड़ना चाहते थे। खास बात यह भी है कि मस्जिद के परिसर में 500 बेड वाला हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा।’
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। पीएम मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। इसके बाद मोदी राम मंदिर जाएंगे जहां वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। समारोह के बाद वह एक सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का कुबेर टीला जाने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों से भी बातचीत करेंगे।