तमिलनाडु के तंजावुर में दीवार से टकराई वैन, चार लोगों की मौत
तंजावुर जिले के सेतुबावतत्रम में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक वैन के एक दीवार से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, 11 लोगों को लेकर तूतीकोरिन से वेलानकन्नी जा रही वैन कल देर रात सेतुबावचत्रम में ईस्ट कोस्ट रोड पर मनोरा के पास दीवार से टकरा गई।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घायलों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि चार लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पाट्टुकोत्तई के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, उनके परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई है और मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी बीते शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, अर्टिगा कार में सवार चार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और उनकी गाड़ी नहर में जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।