सैमसंग ने Galaxy S24, S24+ और S24 Ultra को किया पेश, जानिए कीमत और खासियत
सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy 24 Series लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Galaxy S24, S24+ और S24 Ultra को पेश किया है। सैमसंग की नई सीरीज पिछली Galaxy 23 Series से 5000 रुपये ज्यादा है।
Galaxy 24 Series को कंपनी ने एपल आईफोन की लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 की कीमत पर ही पेश किया है। आइए जल्दी से Galaxy 24 Series के सारे मॉड्ल की कीमत पर एक नजर डाल लें-
- Galaxy S24 को कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
- Galaxy S24 Plus को कंपनी ने 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
- Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
मॉडल | रैम और स्टोरेज | कीमत |
Galaxy S24 | 8GB + 256GB | 79,999 रुपये |
Galaxy S24 | 8GB + 512GB | 89,999 रुपये |
Galaxy S24+ | 12GB + 256GB | 99,999 रुपये |
Galaxy S24+ | 12GB + 256GB | 1,09,999 रुपये |
Galaxy S24 Ultra | 12GB + 256GB | 1,29,999 रुपये |
Galaxy S24 Ultra | 12GB + 512GB | 1,39,999 रुपये |
Galaxy S24 Ultra | 12GB + 1TB | 1,59,999 रुपये |
विदेश में Galaxy 24 Series की कीमत
अमेरिका में Galaxy 24 Series को 799.99 डॉलर (करीब 66,535 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। यूरोप में इस सीरीज को 899 यूरो (लगभग 81,200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लाया गया है।
कब से शुरू होगी प्री-बुकिंग
Galaxy 24 Series की प्री-बुकिंग आज से यानी 18 जनवरी से की जा सकती है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं।