विकी की मां के तीखी तानों से बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हुई दुखी, अंकिता को लेकर कही यह बात

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विकी जैन के रिश्ते पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले जो अंकिता की सास आई थीं और उन्होंने एक्ट्रेस को जो बातें कही थीं उससे उनको बहुत ट्रोल किया गया है। अब शो की कंटेस्टेंट रहीं जिग्ना वोहरा ने अंकिता और उनकी सास पर अपना रिएक्शन दिया है। जिग्ना ने अंकिता की मां की तारीफ भी की।

अंकिता की सास ने किया गलत

जिग्ना ने कहा, ‘मेरा अंकिता लोखंडे के साथ घर में ज्यादा क्लोज बॉन्ड नहीं था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मुझे वह पसंद नहीं। वह काफी सही महिला हैं और उन्होंने लाइफ में काफी चीजें झेली हैं। उन्होंने अपनी लाइफ के कई किस्से मेरे साथ शेयर किए हैं। आज वह जिस मुकाम पर पहुची हैं उसके लिए उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है। मुझे लगता है उनकी सास को यह सब नहीं कहना चाहिए था।’

अंकिता की मां की तारीफ

वह बोलीं, ‘आपने अंकिता की मां का इंटरव्यू देखा होगा वह भी कई चीजें विकी को लेकर बोल सकती थीं। वह सना और विकी के क्लिप पर भी बोल सकती थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। अंकिता की मां काफी अच्छी दिखीं घर में। शायद लड़की की मां हैं इसलिए या लगता है उनका नेचर ही ऐसा है। अंकिता भी अपनी मां की तरह हैं।’

मां का दर्द

जिग्ना आगे बोलीं, ‘मैं बेटी हूं और उनका दर्द समझ सकती हूं। मेरी मां, मेरे पापा और मेरे दादा मेरी शादी को लेकर कुछ नहीं बोल सकते। मुझे लगता है यही सबको हमारे देश में सिखाया जाता है।’ 

ऐश्वर्या ने भी अंकिता की सास को गलत कहा तो इस पर जिग्ना ने कहा, ‘हां ऐश्वर्या ने भी अंकिता को सपोर्ट किया है क्योंकि हम पहले महिला हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम शो में एक-दूसरे के कॉम्पटीटर रहे हों। जब भी कुछ गलत होगा हम बोलेंगे। जब मैं शो में थीं तब अंकिता को मैंने कहा था कि अपने लिए स्टैंड तो। तुम्हें विकी के सहारे खड़े नहीं रहना चाहिए।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker