राष्ट्रपति पद की रेस से विवेक रामास्वामी ने खुद को किया बाहर, डोनाल्ड ट्रंप का किया समर्थन
अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। आज पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राज्य आयोवा कॉकस में बाजी मार ली है। दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया की शुरुआत करने वाले आयोवा कॉकस में हुई वोटिंग में ट्रंप आगे चल रहे हैं।
हालांकि, वोटों की गिनती अभी बाकी है। इसी बीच भारतीय मूल के 38 वर्षीय रिपब्लिकन नेता रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को बाहर कर लिया है।
रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया अपना समर्थन
माना जा रहा है कि आयोवा कॉकस में मिली जीत और रिपब्लिकन पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते प्रभुत्व की वजह से उन्होंने राष्ट्रपति पद की रेस से अपना नाम वापस ले लिया है। करोड़पति पूर्व बायोटेक कार्यकारी विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन दे दिया है।
दूसरे नंबर पर आर डीसैंटिस और निक्की हेली के बीच मुकाबला
बता दें कि आयोवा कॉकस में दूसरे स्थान के लिए फ्लोरिडा के गवर्नर आर डीसैंटिस और पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल इकलौती महिला निक्की हेली के बीच मुकाबला है। डीसैंटिस और हेली पूर्व राष्ट्रपति के शीर्ष विकल्प के तौर पर एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। बता दें कि ट्रंप ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए दावेदारी पेश की है।
क्या है कॉकस चुनाव?
बता दें कि कॉकस का आयोजन स्कूल जिम, टाउन हॉल समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर किया जात है। कॉकस एक तरह की स्थानीय बैठक है। इनका आयोजन दोनों प्रमुख (रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक) पार्टियां करती हैं। आयोजन में होने वाले खर्च भी दोनों पार्टियां करती हैं। बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवारों के चयन को लेकर रजिस्टर्ड पार्टी मेंबर्स जुटते हैं और समर्थन देने पर बात करते हैं।