फ्लाइट में को पायलट के साथ हाथापाई करने वाले शख्स को मिली जमानत, भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया

दिल्ली से गोवा जाने वाली IndiGo फ्लाइट में को पायलट के साथ हाथापाई करने वाले साहिल कटारिया को जमानत मिल चुकी है। अब खबर है कि साहिल की हाल ही में शादी हुई थी और वह हनीमून के लिए गोवा जा रहा था। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। को पायलट पर हमले का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने भी कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।

कौन है साहिल कटारिया?

35 साल का साहिल दक्षिण दिल्ली का रहने वाला है। वह अमर कॉलोनी में स्टेशनरी और खिलौनों की दुकान चलाता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘उसकी हाल ही में शादी हुई थी और रविवार को पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने जा रहा था…। उसे भी CISF (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने दिल्ली एयरपोर्ट से प्लेन से उतार दिया था।’

रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा, ‘वह उड़ान में देरी से परेशान हो गया था और कैबिन क्रू के सदस्यों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते उसने आपा खो दिया और पायलट पर हमला कर दिया।’ हालांकि, घटना के बाद एक और वीडियो सामने आया था, जहां वह पुलिस और स्टाफ के सामने माफी मांगता हुआ नजर आ रहा था।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, साहिल ने दावा किया है कि वह पत्नी के साथ हनीमून पर जा रहा था।

पीटीआई भाषा के अनुासर, पुलिस ने बताया है कि दिल्ली और गोवा के बीच उड़ान संख्या 6E2175 के सह-पायलट और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साहिल कटारिया के खिलाफ उड़ान में उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने की शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि कटारिया ने दुर्व्यवहार किया और सह-पायलट अनुप कुमार को मारा तथा विमान के अंदर हंगामा मचाया।

उड़ान में हुई देरी

उड़ानों की निगरानी करने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ के मुताबिक, विमान ने 10 घंटे से ज्यादा की देरी के बाद शाम छह बजे दिल्ली से उड़ान भरी। घटना उस दिन हुई जब घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिसके कारण कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया, कई उड़ानें रद्द हुईं या उनके परिचालन में देरी हुई।

सरकार भी नाराज

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्री का खराब आचरण स्वीकार्य नहीं है और कानून के मौजूदा प्रावधानों के अनुरूप उससे ‘सख्ती से निपटा’ जाएगा। एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि कटारिया ने सह-पायलट से ‘मारपीट’ की और यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में शामिल करने के लिए मामला एक स्वतंत्र आंतरिक समिति को भेजा गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker