सीएम निवास कब पहुंचेंगे विष्णु देव साय, नए या पुराने हाउस में जाएंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अब तक राज्य अतिथि गृह पहुना में अब तक निवास कर रहे हैं। लगातार इस बात का सस्पेंस बरकरार है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में रहेंगे या फिर पुराने सीएम निवास पर रहेंगे। हालांकि विधानसभा वर्तमान में जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को शासकीय निवास आवंटित किए गए हैं तो लिहाज से विष्णु देव साय पुराने सीएम निवास में उनका ठिकाना होने की आशंका ज्यादा जताई जा रही है। यह भी माना जा रहा है कि नया रायपुर में बने सीएम हाउस में शिफ्ट होने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। माना जा रहा है की सुरक्षा की दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री विष्णु देव ने पुराने मुख्यमंत्री निवास में ही रुकने का फैसला लिया है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद यह माना जा रहा था कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा वह नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में रहकर पहले शुरुआत करेगा। नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास बनाकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है लेकिन अभी नए मुख्यमंत्री निवास का सुरक्षा से जुदा हम प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री विष्णु देव देव साय नए सीएम हाउस में रहकर इसकी शुरूआत करेंगे। लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने फिलहाल सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में रहने का फैसला लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी माह के अंत तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम हाउस खाली कर अपने नए निवास में चले जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नए शासकीय निवास में शिफ्ट होने के करीब एक महीने के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री निवास में रहेंगे।
सुरक्षा को लेकर तैयारियां तेज
नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास को लेकर यहां अभी रुकने पर वक्त लग सकता है। लगातार सुरक्षा के अलग-अलग मापदंड तैयार किया जा रहे हैं। जिसमें यह ध्यान दिया जा रहा है कि इस क्षेत्र के आसपास कितनी ऊंची ऊंची इमारतें हैं, इस पूरे क्षेत्र में कितनी आबादी है, सीएम हाउस में एंट्री के रास्ते कितने हैं, अगर सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहां पर बल की तनाती की जाती है तो कितने बल की जरूरत पड़ेगी, इन सभी मुद्दों को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। इमरजेंसी के दौरान किस तरह की तत्कालीन व्यवस्था की जा सकती है, इसके साथ ही मेडिकल इमरजेंसी की किस तरह की आसपास सुविधा रहेगी। सभी मुद्दों पर सुरक्षा की एजेंसियां कम कर रही हैं। जब सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्य पूरा हो जाएगा उसके बाद मुख्यमंत्री साय नया रायपुर स्थित निवास में चले जाएंगे। लेकिन आने वाले 6 महीनों तक ऐसा माना जा रहा है कि सीएम साय सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास पर रहेंगे।