सोनबरसा में बुक स्टाल पर एसडीएम-डीएसपी ने की छापेमारी, चार लाख की नेपाली करेंसी की जब्त

एसडीएम प्रशांत कुमार व डीएसपी सदर रामा कृष्ण ने संयुक्त रूप से सोनबरसा बाजार स्थित शिव बुक स्टाल में छापेमारी की। करीब आधे घंटे तक जांच की गई। बुक स्टॉल से नेपाली करेंसी करीब चार लाख रुपये बरामद की गई। थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह रुपये जब्त कर थाने ले गए।
दुकानदार स्व. मनोज कुमार की पुत्री रोजी कुमारी को भी थाने बुलाया गया। गहन पूछताछ के बाद साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया गया। दुकान से बरामद रुपये को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा हुआ है, ताकि उसकी गहन जांच की जा सके।
दुकानदार रोजी का कहना है कि उन्हाेंने प्रशासन को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल आदि कागजात प्रस्तुत किए हैं। मालूम हो कि करीब दो वर्ष पूर्व मनोज किताब दुकान के साथ ही आयुर्वेद दवा की दुकान का संचालन करते थे। उनके निधन के बाद उनकी पुत्री दुकान संभाल रही हैं। जिससे उनका परिवार चलता है।
मिली थी नोटों का धंधा चलने की सूचना
डीएसपी रामा कृष्ण ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी, जिसमें एक दुकान चला रही महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद महिला को छोड़ दिया गया। गुप्त सूचना मिली थी कि वहां नोटों का धंधा चलता है।
पुलिस व प्रशासन की इस छापेमारी के बाद बाजार में जो चर्चा है उसके मुताबिक भारत का नेपाल से सटा यह सीमाई इलाका है और जहां भी सीमाई इलाका होता है।
वहां पांच से 10 किलोमीटर के अंदर एक-दूसरे देश के व्यवसायी व आम जनता आपस में व्यवसाय करते हैं। इस परिस्थिति में किसी भी दुकान में तीन-चार लाख रुपये का होना कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती।