गुजरात में बड़ा हादसा, स्टील पिघलकर गिरने से एक की मौत, इतने घायल

गुजरात से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां एक स्टील मील की दुकान में कुछ तकनीकी खामियों के कारण पिघले हुए धातु के गिरने से एक श्रमिक की जान चली गई, जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। बता दें, राज्य में यह करीब तीन हफ्ते में दूसरा ऐसा हादसा सामने आया है। फिलहाल, घायल श्रमिकों का कच्छ और अहमदाबाद के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज

मृतकों की पहचान 21 साल के सुरेंद्रपाल दादूराम लोध के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान विजय कुमार, रविराम, पुष्पेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार और राज कुमार के रूप में हुई है। वे मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। दुधई पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

सात कर्मचारी झुलसे

दुधई पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि कीमो स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (केएसआईपीएल) की स्टील मेल्टिंग दुकान अंजार तालुका के बुधामोरा गांव में स्थित है। यहां रविवार तड़के पौने चार बजे कुछ तकनीकी खामी आ गई। इससे गर्म पिघला हुआ स्टील भट्ठी से ओवरफ्लो होने लगा। भट्ठी से बाहर फैलते ही आग लग गई। इस हादसे में भट्ठी के पास मौजूद सात कर्मचारी झुलस गए।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

अधिकारियों ने कहा कि झुलसे मजदूरों को गांधीधाम के निकट आदिपुर के डिवाइन लाइफ अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद चार गंभीर घायलों को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया और अन्य को कच्छ के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लोध ने रविवार शाम छह बजकर 50 मिनट पर दम तोड़ दिया। दुधई पुलिस थाने के प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक एमएम जाला ने बताया कि कच्छ में जिनका इलाज चल रहा है वे खतरे से बाहर हैं जबकि अहमदाबाद भेजे श्रमिकों की हालत गंभीर है।

गौरतलब है, 28 दिसंबर को भावनगर जिले के सीहोर में रुद्र ग्लोबल इंफ्रा प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरजीआईपीएल) की स्टील मेल्टिंग दुकान में एक भट्ठी से गर्म धातु के छींटे पड़ने से दो श्रमिकों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker