हरियाणा के इस शहर की नहर में दिव्या पाहुजा का मिला शव, बहन नैना ने की पहचान

मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना इलाके की नहर में कूदनी हेड में फंसा मिला है। पीठ पर बने टैटू से दिव्या पाहुजा की बहन नैना पाहुजा ने शव की पहचान की है। गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी क्राइम विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी बलराज गिल की निशानदेही पर ही डिस्ट्रीब्यूटर के पास पानी बंद होने पर सफलता मिली है। यह नहर पंजाब के भाखड़ा से निकलती है। पुलिस शव का डीएनए टेस्ट करा सकती है।

आपको बता दें कि एनडीआरएफ का 25 सदस्यीय दल दिव्या की लाश की तलाश करने के लिए पटियाला पहुंचा था। गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एनडीआरएफ की टीम पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में लाश की तलाश में जुटी थी, लेकिन दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फतेहबाद जिले के टोहाना के कूदनी हेड में मिला है।

नहर से लाश निकालने के बाद उसकी तस्वीरें पुलिस ने दिव्या के परिवार के पास भेजी थी। तस्वीर देखकर दिव्या की बहन ने शव की शिनाख्त की। इससे पहले, मुख्य आरोपी अभिजीत के साथी बलराज गिल को गुरुवार को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। बलराज गिल देश छोड़कर बैंकॉक जाने की फिराक में था। 

दो जनवरी को हुई थी दिव्या की हत्या

दो जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल के रूम नंबर 111 में मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर मर्डर किया गया था। होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अभिजीत ने दिव्या पाहुजा की हत्या करने के बाद होटल में साफ-सफाई और रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज व ओम प्रकाश के साथ मिलकर उसके शव को अपनी बीएमडब्ल्यू कार में रखवाया। 

इस काम को करने के लिए आरोपी ने दोनों कर्मचारियों को करीब 10 लाख रुपये देने का लालच दिया था। इसके बाद आरोपी अभिजीत ने अपने दो अन्य साथियों बलराज गिल और रवि बंगा को बुलाया और शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार उनको दे दी थी। 

मामले में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार बलराज गिल से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को दिव्या का शव मिला। बलराज ने बताया था कि उसने दिव्या का शव हरियाणा के टोहाना नहर में फेंका था। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने पूरे हत्याकांड में छह आरोपियों को नामजद किया था। मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, बलराज गिल और रवि बंगा शामिल हैं।

कौन थी मॉडल दिव्या?

गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा छोटे मोटे मॉडलिंग के काम भी करती थी। गुरुग्राम के गांव गाड़ौली निवासी गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की वह कथित गर्लफ्रेंड थी। संदीप गाडौली का गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष 2016 में मुंबई में एनकाउंटर किया था। हालांकि इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए दिव्या पाहुजा और संदीप गाडौली की मां ने गुरुग्राम पुलिस के पांच कर्मचारियों के खिलाफ संदीप की हत्या का केस दर्ज कराया था।

गैंगस्टर संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाह थी दिव्या

मॉडल दिव्या गैंगस्टर संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाही थी। संदीप 2016 में मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। दिव्या सात साल जेल में रहने के बाद जुलाई 2023 में मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी। संदीप गाडौली की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने पाहुजा, उसकी मां और गुरुग्राम पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी।

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, दिव्या के परिवार ने दो जनवरी को दिव्या की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि वो अपने मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड और होटल मालिक अभिजीत के साथ नए साल वाले दिन घूमने के लिए निकली थी। एक और दो जनवरी के बीच दिव्या की परिवार से एक या दो बार बात हुई।

दो जनवरी की रात में उसका फोन नोट रिचेबल हो गया। इस पर परिजनों ने अभिजीत को फोन कर दिव्या के बारे में जानकारी ली। अभिजीत ने दिव्या को लेकर साफ-साफ कोई जानकारी नहीं दी। इस पर परिवार होटल पहुंचा। यहां परिवार ने होटल कर्मियों से फुटेज दिखाने के लिए कहा, उन्होंने फुटेज नहीं दिखाए। 

इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस जानकारी मिलते ही होटल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखने शुरू किए। इस दौरान पुलिस को 2 जनवरी की रात 10 बज कर 44 मिनट पर रात के अंधेरे में अभिजीत और एक अन्य व्यक्ति कमरे में से एक कंबल में कुछ लपेटकर ले जाते दिख रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि इसमें दिव्या का शव था, जिसे ठिकाने लगाने के लिए आरोपी एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी में ले गए थे। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker