रामायण के अनुसार वह कौन-सा देश था, जो सुंदर अश्वों के लिए प्रसिद्ध था?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल- रामायण के अनुसार उस समुद्र का क्या नाम था, जिसका जल रक्त वर्णी था?
लोहित सागर
सवाल- शत्रु द्वारा चलाए हुए अस्त्र को निष्फल करने की विधि का क्या नाम है?
रभस
सवाल- यम के हाथी को किस नाम से जाना जाता है?
यम के हाथी को महापद्म के नाम से जाना जाता है.
सवाल- रामायण के अनुसार वह कौन-सा देश था, जो सुंदर अश्वों के लिए प्रसिद्ध था?
बाह्लीक
सवाल- वे कौन थे, जिन्होंने महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी?
महर्षि दुर्वासा ने राजकुमार राम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी
सवाल- वह वानर कौन था, जो एक सरोवर के जल में अपनी परछाई देखकर उससे युद्ध करने के लिए कूदा और स्त्री बन गया?
ऋक्षराज