Oppo ने अपनी प्रीमियम सीरीज Oppo Reno 11 सीरीज भारत में किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Oppo ने अपनी प्रीमियम सीरीज Oppo Reno 11 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में दो मॉडल- Oppo Reno 11 और Reno 11 प्रो शामिल है। नए Oppo Reno 11 फोन की कीमत 40,000 रुपये से कम है।

फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में आपको 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको इसके बेसिक मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर मिलता है।

Oppo Reno 11 सीरीज की कीमत

  • कीमत की बात करें तो Oppo Reno 11 के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं इसके 256GB मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। इस डिवाइस की सेल 25 जनवरी से शुरू होगी।
  • ओप्पो रेनो11 प्रो 5G की कीमत की कीमत 39,999 रुपये है और यह डिवाइस 18 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
  • इस सभी स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, ओप्पो ई-स्टोर और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर खरीदा जा सकता है।

Oppo Reno 11सीरीज के खास फीचर्स

डिस्प्ले- दोनों मॉडल में 6.70-इंच फुल-एचडी + OLED कर्व्ड डिस्प्ले हैं, जिसे 120Hz की पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें ड्रैगनट्रेल स्टार 2 ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। बता दें कि प्रो वेरिएंट पर गोरिल्ला ग्लास 5 बैक पैनल दिया गया है।

प्रोसेसर – Oppo Reno 11 के भारतीय वेरिएंट में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर मिलता है, जबकि प्रो मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर दिया गया है।

रैम और स्टोरेज- बेसिक मॉडल में  8GB of LPDDR4X रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। वहीं प्रो मॉडल में भी 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है।

कैमरा- इस सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है। प्रो मॉडल में 32MP टेलीफोटो सेंसर और 8MP वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में फ्रंट में 32MP का कैमरा है।

बैटरी – रेनो 11 प्रो में 80W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी है। जबकि Oppo Reno 11 में 67W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker