अमेरिकी विमानन प्रशासन ने बोइंग 737 मैक्स 9 के खिलाफ शुरू की जांच, पढ़ें पूरी खबर…

अमेरिकी विमानन प्रशासन ने बोइंग 737 मैक्स 9 के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। अलास्का एयरलाइंस की उड़ान के दौरान पिछले हफ्ते हवा में विमान की खिड़की निकल गई थी। जिसके चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। घटना की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि यह घटना के कारण का पता लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि विमान के काकपिट के वायस रिकार्डर का डाटा ओवरराइट हो गया है। दुर्घटनाओं का कारण जानने के लिए वायस रिकार्डर के डाटा का उपयोग किया जाता है।

विमान स्टार्ट करते ही काकपिट वायस रिकार्डिंग शुरू हो जाती है। दो घंटे की सीमा पूरी हो जाने पर, रिकार्डिंग आटोमेटिक रूप से फिर से शुरू हो जाती है। इसलिए इससे पहले ही आडियो का संरक्षित कर लिया जाना चाहिए था। अलास्का एयरलाइंस ने कहा है कि जांच के कारण वह इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती कि काकपिट रिकार्डर से आडियो समय पर क्यों संरक्षित नहीं किया गया।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने कहा, डाटा के ओवरराइट होने से जांच में परेशानी रही है। द फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने गुरुवार को कहा कि यह घटना कभी नहीं होनी चाहिए थी। बोइंग को उच्च सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए। इसके लिए वह कानूनी रूप से जवाबदेह है। एफएए ने बुधवार को लिखे पत्र में बोइंग को 10 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। बोइंग को इस घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कंपनी द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताना होगा।

अमेरिका इस बात की जांच कर रहा है कि क्या बोइंग ने यह सुनिश्चित किया था कि जेट को उड़ाने वाले हिस्से का डिजाइन मानकों के अनुरूप हो। बोइंग 737 मैक्स 9 ने शुक्रवार शाम कैलिफोर्निया के लिए उड़ान भरी थी। विमान के उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही खिड़की निकल गई थी। इस कारण विमान की पोर्टलैंड हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker