आतंकी और गैंगस्टरों के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, 32 जगहों पर मारा छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी और गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह, प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और अन्य तीन अलग-अलग आतंकी-गैंगस्टर मामलों में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी सहित चार राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 32 स्थानों पर तलाशी ली।

इन जगहों पर हुई छापेमारी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए के अधिकारियों ने जिन 32 स्थानों पर छापेमारी की उनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल हैं। छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने दो पिस्तौल, दो मैगजीन और गोला-बारूद के अलावा 4.60 लाख रुपये की नकदी जब्त किया है। एजेंसी ने इस दौरान दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किया है।

एनआईए ने क्या कहा?

एनआईए ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार सहित उसके सहयोगियों के निर्देश पर चलाए जा रहे संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

एनआईए ने अपने बयान में कहा कि जिन तीन मामलों में एनआईए ने छापेमारी की, वे बीकेआई और देश में सक्रिय आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क द्वारा की जा रही आतंकी गतिविधियों से संबंधित हैं। ऐसी गतिविधियों में सीमा पार से हथियार और गोला-बारूद, विस्फोटक और आईईडी जैसे आतंकवादी हार्डवेयर की तस्करी करना शामिल है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker