Apple Vision Pro के लिए खत्म होने जा रहा इंतजार, इस दिन से खरीदारी के लिए होगा पेश
एपल ने Apple Vision Pro हेडसेट को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया है। Apple Vision Pro की प्री-बुकिंग और पहली सेल को लेकर जानकारियां आ चुकी हैं। हेडसेट के अलावा कंपनी ने एक्सेसरीज और प्रिस्क्रिप्शन लेंस को लेकर भी जानकारी दी है।
कब से शुरू होगी प्री-बुकिंग
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक Apple Vision Pro हेडसेट अमेरिका में 2 फरवरी को खरीदारी के लिए पेश हो रहा है। इस हेडसेट के लिए प्री-ऑर्डर 19 जनवरी से ओपन होने जा रहे हैं।
Vision Pro हेडसेट की कीमत
Vision Pro हेडसेट की कीमत की बात करें तो एपल इस डिवाइस को 3,499 डॉलर के साथ लाने करने जा रहा है। हेडसेट में दो 4K डिप्स्पे दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर के लिए यह डिवाइस एक यूजर फ्रेंडली डायल के साथ आ रहा है। हेडसेट के साथ यूजर को AR और VR के बीच स्विच करने में आसानी रहेगी।
Vision Pro हेडसेट डुअल चिप सेटअप के साथ लाया जा रहा है। डिवाइस में M2 chip के अलावा, एक नया R1 chip जोड़ा गया है।
प्रिस्क्रिप्शन लेंस की इतनी होगी कीमत
Vision Pro हेडसेट का बेस मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। यह डिवाइस Solo Knit Band, Dual Loop Band, light seal (two cushions), Apple Vision Pro cover, polishing cloth, battery, USB-C charging cable, और USB-C power adapter के साथ लाया जा रहा है।
इसके अलावा, हेडसेट के साथ एपल ने Zeiss प्रिस्क्रिप्शन लेंस की कीमत का भी खुलासा किया। प्रिस्क्रिप्शन लेंस की कीमत 149 डॉलर (लगभग 12,386 रुपये) होगी।