बांग्लादेश: भारत के उच्चायुक्त ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात

बांग्लादेश में एक बार फिर शेख हसीना प्रधानमंत्री बनने जा रहीं हैं। रविवार को हुए आम चुनाव में उनकी पार्टी आवामी लीग ने 300 में से दो-तिहाई सीटें जीत ली हैं। इसबार, एकतरफा चुनाव में वह लगातार चौथा कार्यकाल हासिल करने वाली हैं। उनका अब तक का यह पांचवां कार्यकाल होगा। भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने हसीना से मुलाकात कर उनकी शानदार जीत की बधाई दी। 

बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। इस दौरान, वर्मा ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें चुनाव में जीत की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनकी सरकार के नए कार्यकाल के दौरान, एक-दूसरे के राष्ट्रीय विकास के समर्थन में द्विपक्षीय साझेदारी में और भी मजबूत गति और विकास होगा।

सूत्रों का कहना है कि, वर्मा ने शेख हसीना को इस बात का विश्वास दिलाया कि भारत बांग्लादेश के लोगों का समर्थन करना जारी रखेगा। 

पीएम हसीना गोपालगंज-3 निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गईं

गौरतलब है, बांग्लादेश में अवामी लीग ने 155 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की है, जबकि जातीय पार्टी ने महज आठ सीटें हासिल की हैं। इसमें कहा गया है कि 45 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।छिटपुट हिंसा और मुख्य विपक्षी बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) के बहिष्कार के बीच हुए आम चुनावों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना रविवार को गोपालगंज-3 निर्वाचन क्षेत्र से फिर से संसद के लिए चुनी गई हैं। 76 वर्षीय हसीना को 249,965 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के एम निजाम उद्दीन लश्कर को सिर्फ 469 वोट मिले। गोपालगंज के उपायुक्त और रिटर्निंग ऑफिसर काजी महबुबुल आलम ने नतीजे की घोषणा की। हसीना ने 1986 के बाद से आठवीं बार गोपालगंज-3 सीट जीती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker