कुंडली में मंगल दोष है तो प्रदोष व्रत पर करें ये तीन उपाय, सभी समस्याए होंगी दूर

साल साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत 9 जनवरी को है। यह प्रदोष व्रत मंगलवार को होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से साथ को शुभ फल की प्राप्ति होती है और उसके सभी कार्य सिद्ध होते हैं। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है और विवाह में बार-बार बाधा आ रही है तो मंगल देव को प्रसन्न करने के लिए भौम प्रदोष व्रत के दिन ये उपाय जरूर करना चाहिए। इसके अलावा जातक को कर्ज से भी मुक्ति मिल जाती है।
मंगल देव के 21 नामों का जाप
कुंडली में मंगल दोष दूर करने के लिए भक्तों को भौम प्रदोष व्रत के दिन मंगल देव के 21 नामों का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से जल्द विवाह योग बनता है और जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनके दांपत्य जीवन में शांति बनी रहती है। परिवार में किसी भी प्रकार का तनाव नहीं रहता है।
हनुमान जी की पूजा
भौम प्रदोष व्रत के दिन हनुमान जी की पूजा करने से भी मंगल देव प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी को भगवान शिव का ही रूद्र अवतार माना जाता है। मंगलवार को भौम प्रदोष का व्रत के अवसर पर हनुमान जी के प्रसन्न होने से कुंडली में मंगल दोष दूर होता है। आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए ‘ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री रामदूताय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।
भौम प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त
पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 8 जनवरी 2024 को रात 11.58 मिनट बजे होगी और प्रदोष व्रत का समापन 9 जनवरी 2024 को रात 10.24 मिनट पर होगा।