दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD बारिश का अलर्ट किया जारी

दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 8 जनवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों पर दस्तक दे सकता है। इसका असर मैदानी इलाकों पर नजर आएगा। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के विभिन्न हिस्सों पर इसका असर देखा जाएगा। दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में इसके प्रभाव से बादल छाएंगे और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि 8 जनवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी इलाकों पर सक्रिय होगा। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों पर देखा जाएगा। इसकी वजह से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के विभिन्न हिस्सों में आठ से 10 जनवरी के दौरान छिटपुट रूप से बारिश होगी। हाल फिलहाल के मौसम की बात करें तो अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के विभिन्न हिस्सों में घना से बहुत ज्यादा घना कोहरा छाने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जनवरी से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर के इलाकों में उसी दिन से बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। इसके 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में छिटपुट रूप से हल्की बारिश देखी जा सकती है। 11 जनवरी से मौसम साफ होने लगेगा। इस दौरान ठंड में कमी आएगी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में 12 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।