iPhone 17 में मिलेगा 24MP सेल्फी कैमरा, जानें कब लॉन्च होगा Apple का ये फ्लैगशिप डिवाइस

स्मार्टफोन मार्केट बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और कंपनियां लगातार अपने फीचर्स को अपग्रेड किया है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Apple भी समय-समय फीचर्स को अपडेट करता रहता है।

हाल ही आ रही रिपोर्ट से पता चला है कि Apple अपनी iPhone 17 सीरीज को 2025 में लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा इस सीरीज के बहुत से फीचर्स ऑनलाइन सामने आए है। आज हम आपको इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानते है।

सेल्फी कैमरा होगा बेहतर

  • नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि iPhone 17 लाइनअप में इसके फ्रंट-फेसिंग कैमरे को अपग्रेड किया जा सकता है।
  • बता दें कि Apple विश्लेषक मिंग ची कू ने दावा किया है कि iPhone 17 लाइनअप में 24MP सेल्फी कैमरा हो सकता है।
  • ये एक बड़ा अपग्रेड है क्योंकि iPhone 14 और iPhone 15 में 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है और उम्मीद है कि इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 16 लाइनअप में भी समान सुविधा होगी।
  • iPhone 17 में Apple हार्डवेयर को छह-एलीमें लेंस के साथ 24MP कैमरे में अपग्रेड कर सकता है, जिससे कैमरे की इमेज क्वालिटी में काफी सुधार होगा।

iPhone 17 में बेहतर कैमरा क्वालिटी

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 17 के फ्रंट एडवांस 24MP सेंसर से ली गई इमेज में आपको बेहतर क्वालिटी मिलती है।
  • इसके अलावा पिक्सेल की संख्या अधिक होने के कारण इससे ली गई इमेज स्पष्ट और जीवंत दिखाई देगी।
  • अन्य फीचर्स की बात करें तो ‌iPhone 17 Pro अंडर-पैनल फेस आईडी तकनीक की सुविधा देने वाला पहला ‌iPhone भी हो सकता है।
  • इसमें आपको कम आकार का डायनामिक आइलैंड मिल सकता है और फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए गोलाकार कटआउट भी मिलेगा।
  • रिपोर्ट की मानें तो iPhone 17 Pro Apple का आखिरी प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल है, जिसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए एक गोलाकार कटआउट दिया जाएगा।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker