केजरीवाल ने एक साथ खेला विक्टिम और इमोशनल कार्ड, कही यह बात…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर पेश नहीं होने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। केजरीवाल ने तीन समन को नजरअंदाज किए जाने के बाद गुरुवार को मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई पेश की और कहा कि समन के गैरकानूनी होने की वजह से वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि वह देश के लिए लड़ रहे हैं और उनके खून का एक-एक कतरा देश के लिए है। उन्होंने विक्टिम और इमोशनल कार्ड खेलते हुए जनता से साथ मांगा। 

अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सवाल किया गया कि यदि घोटाला हुआ तो पैसा कहां गया, कहीं से पैसा क्यों नहीं बरामद हुआ है। उन्होंने कहा, ‘शराब घोटाला- पिछले दो साल से यह शब्द आपने कई बार सुना होगा। दो साल से बीजेपी की सारी एजेंसियां कई रेड मार चुकी हैं, कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला। कहीं से एक भी पैसा नहीं मिला। यदि भ्रष्टाचार वाकई हुआ है तो इतने करोड़ों रुपए गए कहां। क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया। सच्चाई है कि किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं। हुआ होता तो पैसा भी मिलता।’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा उन्हें बदनाम करने के लिए गैर कानूनी समन भेज रही है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति, मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी है। झूठे आरोप लगाकर फर्जी समन भेजकर ये मुझे बदनाम करना चाहते हैं। मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समन भेजे हैं, मेरे वकीलों ने बताया है कि ये समन गैर कानूनी है। क्यों गैर कानूनी है, यह मैंने विस्तार से लिखकर भेजा है। लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया। इसका मतलब है कि वे भी मानते हैं कि नोटिस गैरकानूनी है। क्या मुझे गैरकानूनी समन का पालन करना चाहिए। कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा पालन करूंगा।’

गिरफ्तार करने के लिए बहाने से बुला रहे: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ईडी का नाम लेने से बचते हुए भाजपा को अपने निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बहाने बुलाकर बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है ताकि लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोका जा सकते। केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी का मकसद जांच करना तो है नहीं, इनका मकसद तो लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने से रोकना है। ठीक लोकसभा चुनाव से पहले इन्होंने मुझे समन भेजा, क्यों। जांच दो साल से चल रही है अब ठीक लोकसभा चुनाव से पहले मुझे क्यों बुलाया जा रहा है। सीबीआई ने मुझे आठ महीने पहले बुलाया था मैं गया था और सारे सवालों के जवाब भी दिए। अब ये लोग चुनाव से दो महीने पहले बुला रहे हैं तो बीजेपी का मकसद पूछताछ करना नहीं है। इनका मकसद है कि पूछताछ के बहाने केजरीवाल के बहाने बुला लो और उसे गिरफ्तार कर लो।’

केजरीवाल ने खेला विक्टिम कार्ड

अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने की कोशिश की कि भारतायी जनता पार्टी ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है। जो उनकी पार्टी में चला जाता है उसके मामले रफा दफा कर दिए जाते हैं और जो शामिल नहीं होता उन्हें फर्जी मुकदमों में जेल में डाल दिया जाता है। केजरीवाल ने कहा, ‘आज मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर इसलिए जेल में नहीं हैं कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है। वे इसलिए जेल में हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया। आज हम बीजेपी से मुकाबला क्यों कर पा रहे हैं, क्योंकि हमने भ्रष्टाचार नहीं किया। अगर हमने जरा सा भी गलत काम किया होता तो दूसरे भ्रष्टाचारी नेताओं की तरह भाजपा में शामिल हो गए होते।’

‘मेरी हर सांस और खून का हर कतरा देश के लिए’

अरविंद केजरीवाल ने अपनी हर सांस और खून के कतरे को देश के लिए बताते हुए इमोशनल कार्ड खेला और जनता से साथ की मांग की। केजरीवाल ने कहा, ‘क्या चल रहा है, जो कुछ भी चल रहा है यह देश के लिए और जनतंत्र के लिए खतरनाक है। मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूं। मेरा तन-मन और धन देश के लिए है। मेरी एक एक सांस देश के लिए है। मेरे खून के का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। हमें मिलकर देश को बचाना है। मैं पूरी जी-जान से इनके खिलाफ लड़ रहा हूं। आपका साथ चाहिए।’ 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker