यूपी: रात में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रात में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की प्रेमिका के भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया है। मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर भूड़ शर्की उर्फ ढक्का मोड़ का है।
दिल्ली में काम करता था युवक
25 वर्षीय उवैश सिलाई कारीगर था। वह दिल्ली में सिलाई का काम करता था। घर के पड़ोस में रहने वाली दूसरी जाति की लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार रात करीब 12 बजे वह अपने घर के पीछे प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था। इस दौरान प्रेमिका के भाई ने उसे घर में देखकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में कर लिया है।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि प्रेमी के गोली मारकर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।