दिल्ली में सड़क हादसे माँ- बेटे की मौत, दो अन्य घायल, ड्राइवर ने कहा- मिर्गी आ गई थी…

दिल्ली में सड़क हादसे ने एक बार फिर 52 साल की महिला और उनके बच्चे की जान ले ली है। इस हादसे में दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मंगलवार को कहा है कि नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में वैन से टक्कर लगने के बाद 52 साल की महिला और उनके बेटे की जान चली गई है तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान आशा महाजन और 26 साल के उनके बेटे कनिक महाजन के तौर पर हुई है। दोनों बुराड़ी के तोमर कॉलोनी के रहने वाले हैं। 

इधर 39 साल के आरोपी ड्राइवर की पहचान राजू के तौर पर हुई है। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है। लेकिन राजू ने दावा किया है कि वो मिर्गी आने की बीमारी से ग्रसित है और इसकी वजह से वो अचानक अपना होश खो बैठता है। उसका दावा है कि यह हादसा इसी वजह से हुआ है। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजू कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन और हरियाणा के बहालगढ़ के बीच वैन चलाता है। 1 जनवरी को अत्य़धिक ट्रैफिक की वजह से वो अलीपुर में खाटू श्याम मंदिर के पास अपने सामान्य रूट से भटक गया। अफसर ने आगे बताया कि उसके वैन की टक्कर मोटरसाइकिल से हुई थी। इसपर आशा महाजन और उनके बेटे सवार थे। यह टक्कर बुराड़ी रोड पर एक पेट्रोल पंप के नजदीक हुई थी। इसकी वजह से दोनों को गंभीर चोट आई थी। 

इसके बाद यह वैन रुकने से पहले दो अन्य गाड़ियों से टकरा गई। ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। उसका दावा है कि उसे मिर्गी आ गई थी। मामले में अभी जांच चल रही है। ड्राइवर का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है जिससे यह पता चला है कि वो नशे में नहीं था। इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है और इसकी जांच जारी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker