मौसम की खराबी के कारण दिल्ली से कानपुर फ्लाइट हुई रद्द, 100 से ज्यादा यात्री परेशान
ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ कोहरे ने परेशानियों को और बढ़ा दिया है। मंगलवार को दिल्ली से कानपुर आने वाला विमान मौसम में खराबी के कारण नहीं आ सका। इस कारण दिल्ली जाने वाले 117 यात्री परेशान रहे। एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि दिल्ली में कोहरा होने के कारण उड़ान रद्द होने की जानकारी दी गई है।