ग्वालियर के प्लास्टिक-केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मची भगदड़
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बड़ागांव इलाके में स्थित एक प्लास्टिक और रासायनिक कारखाने के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री यहां शहर के एक रिहायशी इलाके में स्थित थी और अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
ग्वालियर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने कहा, “सुबह हमें सूचना मिली कि यहां एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई है। हमने यहां पानी के चार टैंकर भेजे और आग बुझा ली गई। लेकिन नीचे कुछ आग जलती रह गई और आग दोबारा भड़क गई, जिसके बाद 3 और गाड़ियां भेजी गईं। आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। पहले से यहां पटाखे और तेल के ड्रम रखे हुए थे।”
फैक्ट्री दो तरफ से रिहायशी इलाके की दीवारों से घिरी हुई थी और बाकी दो तरफ खुली हुई थी। यह यहां अवैध रूप से संचालित था और सरकारी जमीन पर बनाया गया था। अधिकारी ने कहा, इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और हो सकता है कि इसे यहां से हटा दिया जाए।