Xiaomi ने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार SU7 पर आधारित Watch S3 का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च, जानिए खासियत…
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अब ऑटोमोबाइल जगत में भी कदम रख लिया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 से पर्दा उठाया है। इस इलेक्ट्रिक कार के साथ ही कंपनी ने Xiaomi Watch S3 को भी पेश किया है।
बता दें कि Xiaomi ने कार के इवेंट में ही वॉच के लिमिटेड एडिशन को भी पेश किया है, हालांकि अभी इस डिवाइस को चीनी मार्केंट में ही पेश किया गया है। आइये इसके फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi Watch S3 की कीमत
- कीमत की बात करें तो Xiaomi Watch S3 के लिमिटेड एडिशन की कीमत 1,099 कैन यानी लगभग 13,260 रुपये है और यह डिवाइस चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
- डिजाइन की बात करें तो ये डिवाइस ब्लैक हाई-ग्लॉस मेटल फ्रेम डिजाइन के साथ आता है।
- इसके अलावा Xiaomi ने इसे दोकलर ऑप्शन- एक्वा ब्लू और वर्डेंट ग्रीन में लॉन्च किया है।
- खास बात ये है कि इस लिमिटेड एडिशन का रंग इसकी इलेक्ट्रिक कार से मेल खाता है।
Xiaomi Watch S3 के स्पेसिफिकेशंस
- फीचर्स की बात करें तो Xiaomi Watch S3 में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 466×466 पिक्सल का हाई रिजॉल्यूशन और अडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर मिलता है।
- Xiaomi कार की तरह ये डिवाइस भी HyperOS पर ही काम करने वाली है।
- इस स्मार्टवॉच में आपको बहुत से सेंसर दिए जाएंगे, जिसमें हार्ट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर शामिल है।
- आपकी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए शाओमी ने इसमें 150 से अधिक खेल मोड के साथ बहुत से डेली एक्टिविटी को भी पेश किया है।
- इसके अलावा इसमें 486mAh की बैटरी भी मिलती है ,जिसे एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है।
- वाटर-रेसिस्टेंट होने के साथ ही Xiaomi Watch S3 में आपको फ्लोरोरबर और लेदर से बना हुआ स्टैप मिलता है।