दांतों का पीलापन दूर करने के लिए इस चीज का करें इस्तेमाल…

चेहरे की खूबसूरती में दांतों का भी अहम रोल होता है। अगर व्यक्ति के दांत पीले होते हैं तो वह दूसरों के सामने मुंह खोलकर मुस्कुराने और बात करने से भी बचते हैं। दांतों का पीलापन एक ऐसी समस्या है जिससे कई लोग परेशान रहते हैं।

यूं तो लोग डेंटिस्ट के पास जाकर दांतों का पीलापन साफ करवा सकते हैं लेकिन इस ट्रीटमेंट का असर ज्यादा समय तक नहीं टिकता है और हर बार हजारों रुपए दांतों पर बर्बाद करना भी आसान नहीं होता। ऐसे में आप अपने पीले दांतों को साफ करने के लिए औषधीय गुणों से भरपूर तेज पत्ता का इस्तेमाल कर (how to get rid of yellow teeth) सकते हैं। लगभग हर भारतीय किचन में आपको तेज पत्ता आसानी से मिल जाएगा। तेज पत्ता का प्रयोग आपने खाने में कई बार किया होगा लेकिन यहां हम दांतों का पीलापन दूर करने के लिए तेज पत्ता का इस्तेमाल बताने वाले हैं।

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए तेज पत्ता का इस्तेमाल

दूर करने के लिए आपको घर में एक पाउडर तैयार करना होगा। जिसके लिए आपको 3 तेज पत्ता, 1 चम्मच सेंधा नमक, 5 लौंग और थोड़ी मात्रा में नीम की सूखी हुई पत्तियां चाहिए होंगी।

इन सभी चीजों को एक मिक्सर जार में डालकर पीसकर पाउडर तैयार कर लीजिए। इस पाउडर को एक कांच की शीशी में भरकर आप अपने वॉश बेसिन के पास रख लीजिए और रोजाना जब टूथ ब्रश करें तो इसके बाद एक चौथाई छोटी चम्मच इस पाउडर को हथेली में डालकर इसमें सरसों के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को उंगली की मदद से दांतों पर रगड़ें और फिर पानी से साफ करें। से बने इस पाउडर के नियमित इस्तेमाल के बाद आप देखेंगे कि आपके दांतों का पीलापन कम हुआ है।

आप तेज पत्ता को मिक्सर में पीसकर इसके पाउडर को सीधे भी दांतों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चौथाई छोटी चम्मच तेज पत्ता पाउडर में नारियल या सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपने टूथब्रश पर लगाएं और दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल करें। नियमित रूप से पेज पत्ता का पाउडर दांतो पर रगड़ने से आपके दांतों का पीलापन दूर हो सकता है और मसूड़े भी मजबूत होंगे।

तेज पत्ता के फायदे – Bay Leaf Benefits

  • तेज पत्ता में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण दांतों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं।
  • तेज पत्ता में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन A और विटामिन C जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
  • तेज पत्ता में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो अल्सर जैसी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि तेज पत्ता का उपयोग अधिक मात्रा में न करें और अगर आपको दांतों से जुड़ी अन्य समस्याएं हैं को डॉक्टर से सलाह लें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker