BGMI को टक्कर देगा भारतीय कंपनी Indus का रॉयल बैटल गेम, इस तरह करें डाउनलोड
गेमिंग मार्केट पिछले कुछ समय में बहुत से ज्यादा लोकप्रिय होता जाता है। ऐसे में BGMI को टक्कर देने लिए भारतीय गेमिंग कंपनी Indus बैटल रॉयल ने अपने क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग में एंट्री ले ली है।
अब प्लेटफॉर्म अपने सुपरगेमिंग स्टूडियो प्लेयर्स को अपने टेक फेस्ट 01 प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इंवाइट कर रहा है, जिससे उन्हें गेम को अनुभव करने और उसे बेहतर बनाने में मदद करने का मौका मिलेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
इंडस क्लोज्ड बीटा में कैसे ले हिस्सा?
- अगर आप भी गेम के शौकिन है और इस गेम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके लिए ये सही मौका है क्योंकि
- हम आपको बताएंगे कि इंडस के प्राइमरी बीटा स्टेज का आप कौन हिस्सा बन सकता है।
- बता दें कि कंपनी इस टेस्टिंग के लिए इंडस डेवलपर्स और कम्युनिटी के मेबर्स के साथ प्लेयर्स को इकट्ठा कर रही है।
- अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो एक फॉर्म भरकर इंडस के क्लोज्ड बीटा में भाग ले सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपना ईमेल आईडी देना होगा, जो आपकी Google Play ID या Apple ID से जुड़ा हुआ होता है।
- इसके साथ ही आपको फॉर्म में कुछ जरूरी जानकारी जैसे आपका नाम, डिस्कॉर्ड आईडी, आपके मोबाइल का ओएस , फोन निर्माता, फोन मॉडल, रैम और मोबाइल नंबर जैसी भरनी होगी और आपको सुपरगेमिंग के डिसॉर्डर चैनल से भी जुड़ना होगा।
क्या है Indus?
- Indus की बात करें तो यह एक भारतीय मूल का बैटल रॉयल गेम है, जो दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और सभ्यता का विकास करते हुए दुनिया भर के गेमर्स को इसके साथ जोड़ना चाहता है।
- बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एक क्लोज्ड बीटा ट्रेलर भी जारी किया है, जो गेम के मैप्स और कैरेक्टर्स को दिखाता है।