आंख का इलाज कराने गई महिला, डॉक्टर ने सर्जरी के दौरान बरसाए मुक्के, वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा
डॉक्टर की ओर से मरीज पर मुक्के बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना चीन की है जहां एक बुजुर्ग महिला आंख की सर्जरी के लिए अस्पताल गई थी। डॉक्टर ने उसे एनेस्थीसिया दी जिससे 82 वर्षीय मरीज बेहोशी जैसी हालत में चली गई। ऐसे में वह डॉक्टर की चेतावनियों को समझ नहीं पाई। बताया जा रहा है कि सर्जरी के दौरान बुर्जुग महिला ने बड़बड़ाना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर सर्जन ने उसके सिर पर तीन बार मुक्के मारे। यह हैरान करने वाली घटना साल 2019 में चीन के गुइगांग के एक अस्पताल में हुई जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर की ओर से मरीज की पिटाई वाली घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। डॉ. ऐ फेन ने इसे वीबो ऐप पर शेयर कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद लोग भड़के हुए हैं। बुजुर्ग मरीज के साथ ऐसी हरकर करने को लेकर डॉक्टर को खूब लताड़ लगाई जा रही है। कई सारे लोगों ने कमेंट करके यह कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए और आरोपी डॉक्टर सजा का हकदार है। उनका कहना है कि आखिर कोई डॉक्टर अपने मरीज के साथ ऐसा कैसे कर सकता है।
मरीज ने आंख छूने की कोशिश की, अस्पताल का बयान
अस्पताल की ओर से जारी बयान में पूरी घटना को लेकर सफाई दी गई है। इसमें कहा गया कि सर्जरी के लिए मरीज को एनेस्थीसिया दिया गया, मगर वह इसे लेकर गंभीर नहीं थी। सर्जरी के दौरान महिला अपना सिर और आंखें हिलाती रही और डॉक्टर की चेतावनियों को समझ नहीं पा रही थी। मरीज स्थानीय भाषा में बात कर रही थी। बयान के मुताबिक, डॉक्टर ने इमरजेंसी में मरीज का इलाज किया। सर्जरी के दौरान उसने अपनी आंखों को छूने की कोशिश की। इससे संक्रमण फैलने का खतरा था। डॉक्टर उसे ऐसे किसी भी खतरे से बचाना चाहते थे। हालांकि, लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।