छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के अंबिकापुर के पास रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता का वाला भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने जानकारी देते हुए बताया, “मंगलवार को (26 दिसंबर) दो बजकर पचास मिनट पर भूकंप आया, जिसकी गहराई चार किलोमीटर गहरी थी।” हालांकि, कम तीव्रता वाले इस भूकंप में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।